1 of 3 Next ▶
Diwali Wishes in Hindi | दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में
☆ Share Your Wishes! ☆दीपावली का पावन दिन खुशियो की सौगात लाया
चम चम करते दीपशिखा में मां का वरदान पाया
आप सभी को दीपावली की शुभकामनायें!
खेले आपके घर आँगन में रोशनी और खुशी
और आए इस पावन पर्व पर दोनो रिद्धि और सिद्धि
दीपावली की बहुत सारी शुभकामनायें ॥
दीपावली के दीप आए हरने अमानिशा के अंधकार को
चारो तरफ़ फैला उजियारा, खुशियो की बरसात हो
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
दिवाली एक खुशियो का त्यौहार है,
उजाले से मिट गया अन्धकार है,
हर दिल में प्यार कि रौशनी है,
उमंग और उम्मीदओ की बौछार है ।
दीपावली का शुभ दिन लाया खुशियोँ की बहार |
सिद्ध मनोरथ सब के हो, मिले मनचाहे उपहार ||
1 of 3 Next ▶
Share your comments: